वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 की (जीपीडीपी) तैयार करना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Sep 27, 2019

हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) कल्क्ट्रेट सभागार में आहूत ग्राम पंचायत विकास योजना एवं जनपद स्तरीय क्रियान्वयन व समन्वय समिति बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने योजना के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2019 के मध्य सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 की (जीपीडीपी) तैयार करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि सभी अधिकारी वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की दो बैठकों का अनिवार्य रूप से आयोजन करेगें और प्रथम बैठक में गतवर्ष ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी मिशन अंत्योदय की सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरा वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण दिया जाना एवं आवश्यक आवश्यकताओं का निर्धारण एवं चिन्हीकरण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के सापेक्ष अनिवार्य आवश्यकताओं को सम्मिलित करते हुए ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार करना एवं उसका ग्राम सभा की द्वितीय बैठक में अनुमोदन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपनी योजनाओं का ग्राम पंचायतो/मजरों में बैठक के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें और अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को बैठक में समसत योजनाओं की जानकारी देने एवं ग्राम पंचायत के सभी मजरों में जिस विभाग की जो कमिंया होगी अवगत करायेगें। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपने के साथ उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करें और समस्त सूचनायें इकट्ठा कर अपने जिलास्तरीय अधिकारी के माध्यम से अपलोड करायेगें और प्रत्येक बैठक में विभागीय कर्मियों एवं उपस्थित ग्राम वासियों की संख्या सहित फोटो भी अपलोड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विद्युत प्रथम व द्वितीय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, अग्रणी बैंक मैनेजर, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहें।

लक्ष्मीकान्त पाठक पत्रकार हरदोई
वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 की (जीपीडीपी) तैयार करना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी

हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) कल्क्ट्रेट सभागार में आहूत ग्राम पंचायत विकास योजना एवं जनपद स्तरीय क्रियान्वयन व समन्वय समिति बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने योजना के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2019 के मध्य सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 की (जीपीडीपी) तैयार करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि सभी अधिकारी वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की दो बैठकों का अनिवार्य रूप से आयोजन करेगें और प्रथम बैठक में गतवर्ष ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी मिशन अंत्योदय की सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरा वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण दिया जाना एवं आवश्यक आवश्यकताओं का निर्धारण एवं चिन्हीकरण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के सापेक्ष अनिवार्य आवश्यकताओं को सम्मिलित करते हुए ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार करना एवं उसका ग्राम सभा की द्वितीय बैठक में अनुमोदन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपनी योजनाओं का ग्राम पंचायतो/मजरों में बैठक के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें और अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को बैठक में समसत योजनाओं की जानकारी देने एवं ग्राम पंचायत के सभी मजरों में जिस विभाग की जो कमिंया होगी अवगत करायेगें। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपने के साथ उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करें और समस्त सूचनायें इकट्ठा कर अपने जिलास्तरीय अधिकारी के माध्यम से अपलोड करायेगें और प्रत्येक बैठक में विभागीय कर्मियों एवं उपस्थित ग्राम वासियों की संख्या सहित फोटो भी अपलोड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विद्युत प्रथम व द्वितीय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार, अग्रणी बैंक मैनेजर, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।