वादे तो किए करोड़ों के अभी भी निर्माण हीन है विनायकपुर की सड़कें

Bhaskar News Agency

Nov 30, 2019

भोपाल (अंकित दुबे)  जिला रायसेन के गांव विनायकपुर में अभी भी कुछ सड़कें निर्माण है प्रशासन अभी भी इन जगहों से बेखबर है आज संवाददाता ने जांच की तो लोगों ने कहा कि साहब बड़े बड़े राजनेता आते हैं और हमको बड़े बड़े सपने दिखा कर चले जाते हैं लेकिन आज तक कोई भी इन सड़कों का निर्माण कराने नहीं आया जब कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से वार्ता ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता आप पीडब्ल्यूडी विभाग में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं अब देखना यह है कि विनायकपुर लोगों की समस्याओं का समाधान होता है