Bhaskar News Agency
Oct 09, 2019
बैतूल। आमला थाना क्षेत्र की युवती को ब्लैकमेल कर वनकर्मी तथा एक युवक 4 माह से दुष्कर्म कर रहा था। युवती ने आमला थाने में दोनों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं।
एसआई अपाला सिंह ने बताया 19 वर्षीय युवती ने कुछ माह पहले अपने एक रिश्तेदार के यहां अवैध सागौन के फर्नीचर होने की सूचना वन विभाग को दी थी। इसके बाद वन विभाग ने उस रिश्तेदार के घर से अवैध सागौन का फर्नीचर जब्त करने की कार्रवाई की थी। जैतपुर गांव के एक युवक ने वन विभाग को सूचना देने में युवती की सहायता की थी।
वन विभाग की कार्रवाई के बाद युवक ने लड़की के अन्य रिश्तेदार को यह बता दिया कि युवती ने वन विभाग को सूचना देकर सागौन पकड़वाया था। इस पर उस दूसरे रिश्तेदार ने युवती को इसी बात को अन्य को भी बता देने की बात कहकर ब्लैकमेल किया गया। पहली बार उसने जून में दुष्कर्म किया। इसके बाद कई बार ब्लैकमेल कर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा।