Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
सुलतानपुर (शिव शंकर पाण्डेय) कोतवाली देहात थाने के गोमती नदी किनारे वजूपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह ग्रामीणों शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल में जुटी जिसके बाद शव की पहचान शहर के एक युवक के रूप मे हुई है।
गोमती नदी के दक्षिणी किनारे पर कोतवाली देहात के वजूपुर गांव में मंगलवार की भोर में लोगों ने एक शव बहते हुऐ देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी ।थोड़ी देर बाद देहात कोतवाल शव की जांच पड़ताल मे जुटे। शव की सूचना मिलने पर वहां आस पास के लोग भी पहुंच गये और शव की पहचान प्रदीप कुमार तिवारी 28 उर्फ बिक्कू तिवारी पुत्र सतीश चंद्र तिवारी निवासी मेजरगंज बाटा गली कोतवाली नगर के रूप में की । शव के मुह व माथे तथा कान आदि से खून निकल रहा था तथा चोट के निशान भी चेहरे पर दिखाई दिया । परिजनों के पहुंचने पर देहात पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिऐ भेज दिया है। देहात कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि नदी में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुची है। परिजनों की शिनाख्त के बाद शव को पीएम के लिऐ भेजकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।