Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
खीरी (मोहम्मद अफजल रजा) निघासन- लड़कियों के स्कूल के पास खड़े होकर टिप्पणी और छेड़छाड़ करने वाले एक शोहदे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके अन्य साथी भाग गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार अपनी टीम शहनाज अली,अनिल मिश्रा आदि के साथ कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के गांव मुजहा,नयागांव, सुंदरखेडा,सेहनखेड़ा(चमरौधा)आदि गांवों में दबिश के दौरान 70 लीटर अवैध शराब व 12 सौ किग्रा लहन तथा शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया। साथ ही एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम की सुंसगत धाराओं में कार्यवाई की गयी।आबकारी निरीक्षक की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में खलबली मच गयी है।