Bhaskar News Agency
Oct. 12, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक) समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी नेता डॉ० राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि सभी समाजवादियों ने मनाई।
सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा पुण्यतिथि के अवसर पर सभी समाजवादियों ने लोहिया जी के कार्यों को नौजवानों को हमेशा अनुकरण करना चाहिए। उनकी प्रखर देश भक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के चलते उन्हे लोगों आज भी याद करते हैं ऐसे महापुरुषों से हमें सीख लेनी चाहिए। डॉ० लोहिया जी की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मे बड़ा योगदान रहा। डॉ० राम मनोहर लोहिया जी विचारक समाजवादी चिंतक एवं श्रेष्ठ राजनेता थे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से निवर्तमान महासचिव संतराम यादव , निवर्तमान युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव संजय कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी आर्दश दीपक मिश्रा, नि०लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव प्रशान्त मिश्रा , अमित सिंह मीतू , परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू , अनमोल गुप्ता अजय पांडेय , आकाश दिवाकर, मयूर, प्रमोद यादव , विजय पांडेय, रामजी , दीपू यादव, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।