लोहिया की ओपीडी में डाक्टर कम, मरीज ज्यादा

Bhaskar News Agency

Dec 09, 2019

फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ रही वहीं डाक्टर के नदारद होने से उन्हें खासी परेशानी हुई। ओपीडी में सिर्फ फिजीशियन डॉ. प्रज्ञा मिश्रा के होने से मरीजों के भीड़ उधर ही मुड़ गई। इससे कई बार धक्कामुक्की की नौबत भी आ गई। रविवार के अवकाश के दूसरे दिन सोमवार को हर बार ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है। इसी दिन दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीन डाक्टरों नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन और हड्डी रोड विशेषज्ञ को उस बोर्ड में जाना होता है। कुछ डाक्टर अवकाश पर भी होते हैं। ऐसे में ओपीडी की व्यवस्था चरमरा जाती है। सोमवार को भी तीनों डाक्टरों को बोर्ड में भेज दिया गया, जबकि सीएमएस/वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अशोक कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग में चले गए। लिहाजा एक साथ ओपीडी में चार डाक्टरों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। सुबह से ही फिजीशियन डॉ. प्रज्ञा मिश्रा के कक्ष में तमाम मरीज आ गए। कई बार धक्कामुक्की की नौबत भी आई। हालांकि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह ने काफी तेजी से मरीजों को देखा और फिर ओपीडी में व्यवस्था देखने चले गए। प्रभारी सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बोर्ड में तीन डाक्टरों को जाना ही होता है। मरीज भी कुछ ज्यादा होते हैं। लिहाजा बचे डाक्टरों पर लोड बढ़ जाता है। मरीजों को कुछ धैर्य से काम लेना चाहिए।