Bhaskar News Agency
Oct. 14, 2019
फर्रुखाबाद ( पंकज कुमार )ब्लॉक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट चिल सरा में गलियों का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है जिसे ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी से की तो कोई कार्यवाही नहीं हुई पीडब्ल्यूडी विभाग से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जब हमारे भास्कर संवाददाता ने ग्रामीणों से वार्ता की तो ग्रामीणों ने कहा कि साहब वोट मांगने के टाइम तो बड़े-बड़े नेता आते हैं हम लोगों को सपने देकर चले जाते हैं लेकिन आज तक किसी नेता ने हमारी एक भी समस्या का समाधान नहीं किया बरसात के समय में हम लोगों को इस मार्ग में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है बरसात केkm समय में इस मार्ग से निकलना भी मुश्किल हो जाता है अब देखना यह है की क्या ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा।