लाभार्थियों के शौचालयों का रुपया निकाल कर शासनादेश की उड़ाई गईं धज्जियां, अधूरे पड़े शौचालयों

Bhaskar News Agency

Oct 31, 2019

कन्नौज( ताहिर ) तिलपई गावों के प्रधान द्वारा लाभार्थी सुधीर पिता रणवीर सिंह के खाते से शौचालय का रुपया निकाल कर शासनादेश की उड़ाई गईं धज्जियां (ब्लॉक)जलालाबाद के ग्राम पंचायत तिलपई में ग्राम प्रधान रामपाल द्वारा शौचालय की 12,000 हजार रुपए की राशि सुधीर पिता रणवीर सिंह के खाते से निकाल ली गई है।लाभार्थी का आरोप है कि ग्राम प्रधान हमें काफी दिनों से आश्वासन देता रहा कि तुम्हारा शौचालय निर्माण शुरू होने वाला है।जब लाभार्थी प्रधान के आश्वासन से थक गया तो लाभार्थी बैंक गया।तो वहां पता चला कि बैंक से शौचालय का रुपया निकाल चुका है।