Bhaskar News Agency
Oct. 23, 2019
गुरसहायगंज (ताहिर)बिजली विभाग में लाइनमैन जब लाइन बांधने गया तो उसको उसी समय लाईन बांधते हुये 11000 का करंट लग गया जिससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया । अब उसके परिवार के लोगों को सरकार से उम्मीद है कि सरकार इसके लिए कुछ ना कुछ सहयोग करेंगी । गांव की जनता का कहना है कि इसको कुछ-कुछ सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। यह बहुत ज्यादा गरीब है। लाइन मैन गुरसहायगंज का है जिसे प्रति माह 5000 रुपये मिलते हैं । जिसमे गुजारा नहीं हो पाता है अब सरकार से उम्मीद है कि वह इस व्यक्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करें।