Bhaskar News Agency
Sep7,2019
फर्रुखाबाद/राजेपुर(अरुण कुमार)– ब्लाक राजेपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमैयापुर के ग्राम खाखिल में पंचायत निधि के माध्यम से लगी बिजली के खंबो पर लाइटे कुछ दिन तक ही ग्राम वासियों को उजाला प्रदान का सकी।
जंहा ग्रामीणों का मानना था की अब हमारी ग्राम पंचायत में उजाला ही रहेगा मगर यह विशवास कुछ दिनों तक ही चल सका आज आलम पूर्व की भांति ही नजर आ रहा है, किसी खम्बे पर लाईट लगी है तो किसी की लगी हुयी लाईटे भी उतार ली गयी जब ग्रामीणों में इस विषय में प्रधान से पूछा तो उन्होंने ग्रामीणों को यह कह कर चलता कर दिया की बरसात हो रही है इसके बाद इनकों चालू करा दिया जायेगा, गाँव वालो का कहना है की इस तरह की बात प्रधान जी कई बार कह चुके है।