लखीमपुर खीरी ईसानगर में खत्म हुआ तेंदुए का आतंक।पकड़ा गया दो महीने से उत्पात मचा रहा तेंदुआ

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

लखीमपुर खीरी (अफजल) ईसानगर ब्लाक के अंतर्गत  बेलागढी गांव में तेंदुआ ने मचा रखा था आतंक लोगों ने बताया की पिछले करीब दो माह से गाँव वालों का जीना मुश्किल कर रखा था जिस कारण से गाँव के लोगों में भय व्याप्त था! दो गाय और कई मवेशी सहित एक 8 बर्षीय बालक की ली थी जान WTI और STPF के साथ वन विभाग की टीम ने डाला था जंगल मे डेरा !सोमवार की रात 11 बजे पिंजरे में फंसा तेंदुआ जिसके बाद गाँव वालों ने ली चयन की सांस!