Bhaskar News Agency
Nov 26, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) सरकार द्वारा मांग न पूरी होने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश के लेखपालों ने आज हर तहसीलों मे विरोध प्रदर्शन किया है। महीने भर से ज्यादा समय से चल रही हड़ताल मे लेखपालों ने वेतन विसंगति, व कार्य प्रणाली मे संशोधन जैसे कई मांगे सरकार के सामने रखी है। उक्त सभी मांगे लेखपाल संघ के द्वारा किया गया है। प्रदेश व्यापी इसी प्रकरण को लेकर लम्भुआ तहसील में मंगलवार को तहसील परिसर मे लेखपालों ने बैनर लेकर धरना प्रदर्शन कर कैंडिल मार्च निकाला।