रोड़ पर खड़े युवक को मारी गोली हुई मौत, गांव मे मचा हड़कंप पुलिस तैनात।

Bhaskar News Agency

Nov 18, 2019

सुलतानपुर(शिव पाण्डेय) लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तेरयें गांव में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गम्भीर हालत में उसे पहले स्थानीय सीएचसी और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

रविवार की देर रात सुजीत कुमार सिंह उर्फ बिन्नू पुत्र शिव बहादुर सिंह (22) गांव से गुजरी लम्भुआ – दुर्गापुर मार्ग के किनारे खड़ा था। घर से करीब 300 मीटर दूर अचानक हमलावरों ने उसे घेर लिया। हमलवारों ने युवक को गोली मार दी। हमलावरों की संख्या 3 – 4 के आसपास बतायी जा रही है। आनन-फानन युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर कोतवाल श्याम नारायण पांडेय समेत पुलिस बल मौजूद हैं। हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएचओ ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।