रोट्रेक्ट क्लब ऑफ भीरा ने जरूरत मन्द लोगो को बाटे कपड़े, कपड़े पाकर खिले लोगो के चेहरे

Bhaskar News Agency

Nov 26, 2019

संवादाता (मोहम्मद अफजल रजा) आज रोट्रेक्ट क्लब ऑफ भीरा खीरी के तत्वावधान में नेकी की दीवार के अंतर्गत लोगों के घरों से ऐसे कपड़े एकत्र किए जिनको उन लोगों ने पहनना छोड़ दिया या साइज में छोटे हो गए सारे कपड़े बिल्कुल नए जैसे थे।उनको रोट्रेक्ट क्लब भीरा की टीम ने गांव -गांव जाकर ऐसे गरीब बेसहारा लोगों को वो कपड़े दिए जिससे उनको शरद ऋतु में उनको कोई भी परेशानी न हो टीम ने 5 गांव का भ्रमण कर लगभग 40 से 50 परिवारों में कपड़े दिए कपड़े पाकर गरीब बेसहारा औरतें बच्चे बुजुर्ग सभी के चेहरे खिल गए| इस मौके पर रोट्रेक्ट क्लब के अमित पाल, हाकिम , प्रशांत गुप्ता, अमानत हुसैन, फूल जहां, अंजली दिवाकर, ध्रुव राज सिंह, अंकित अग्रवाल , राहुल खन्ना व अन्य सभी मौजूद रहे।