Bhaskar News Agency
Nov 03, 2019
सुलतानपुर(शिव पांडेय) कोतवाली देहात के पखरौली गांव में सोमवार की शाम खेत की जुताई करा रहे किसान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसे गम्भीर हालत मे ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान मंगलवार को किसान की मौत हो गयी ।
कोतवाली देहात अंतर्गत पखरौली गांव निवासी ओम प्रकाश पांडे 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री पाल पांडे सोमवार की शाम गेहूं की बुवाई के लिए ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करा रहे थे। इसी समय वह ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे परिजनो ने उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर देर शाम डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । मगंलवार को सुबह ट्रामा सेंटर में किसान की हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई ।मौत की सूचना पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी ।