Bhaskar News Agency
Sep 10, 2019
जालंधर- जालंधर के अली मोहल्ला के साथ लगते मोहल्ला इस्लामगंज में सोमवार दोपहर करीब चार बजे दिल्ली नारकोटिक्स सेल की टीम ने एसपी दिल्ली के नेतृत्व में छापेमारी की। दिल्ली पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही डीसीपी गुरमीत सिंह एडीसीपी सुडरविली भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। पकड़े गए युवकों ने जालंधर के मोहल्ला इस्लामगंज में रह रहे युवकों के नाम लिए, जिनके पास हेरोइन होने की बात कही।
दिल्ली पुलिस ने इसी आधार पर जालंधर पुलिस के साथ मिलकर एक घर में किराये पर रहे चंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार कर उससे तीन किलो हेरोइन बरामद की है। सूत्रों की मानें तो दबिश के दौरान पुलिस को वहां से हशीश और कोकीन भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से पंजाब के अन्य जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी नशे की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने जिस मकान में दबिश दी है वह सोढी नाम के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। हालांकि सूत्रों पर विश्वास करें तो बताते हैं कि पुलिस ने सोढ़ी को भी अमृतसर से हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। यही नहीं, एक योगेश नामक युवक को भी इस घर से पकड़े जाने की सूचना है।