रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में शराब मिली

Bhaskar News Agency

Oct 10, 2019

फर्रूखाबाद (संजीव कुमार)रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 80 पाउच शराब बरामद की है दरअसल टाटानगर छपरा एक्सप्रेस में लावारिस हालत में एक बैग आरपीएफ ने बरामद किया बैग लावारिस हालत में पड़ा था आरपीएफ के सिपाही ने जब चेक किया तो उसमें 80 पाउच झारखंड ब्रांच शराब व किंगफिशर की 4 कैन मिली आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ भी की लेकिन किसका है पता ना चल सका वहीं इसकी जानकारी अबकारी टीम को दी गई सूचना पर पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर शरद कुमार को शराब का बैग दे दिया गया।