Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) सुलतानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पर चांदा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को लगभग चालीस वर्षीय पुरुष का छत विछत शव मिवने से सनसनी फैल गयी है । चांदा थाना क्षेत्र के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक सिंहौली गांव के पास रेलवे लाइन की पटरी पर देर शाम मिली है युवक की लाश । देर शाम की घटना की जानकारी के बाद शव की शिनाख्त नही हो सकी है।मौके पर सूचना पर जी आ पी सुल्तानपुर पहुचकर लाश को सुल्तानपुर ले गयी है जहा से आगे की कारवायी की जा रही है।