Bhaskar News Agency
Dec 07, 2019
कोतवाली देहात के पखरौली स्टेशन की घटना।
सुलतानपुर (शिव पांडेय) कोतवाली देहात के पखरौली रेलवे स्टेशन की आवासीय कॉलोनी के दो कर्मचारियों के आवास को गुरुवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया ।कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने दो बाइक सहित बैग में रखी नगदी और सामान उठा ले गए । चोरी की सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दिया है ।
लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित पखरौली रेलवे स्टेशन के पीछे कर्मचारियों के रहने के लिए बनी आवासीय रेलवे कॉलोनी में गुरुवार की देर शाम लगभग 7 बजे बिहार पटना निवासी गैंगमैन मनीष कुमार और गैंग मैन आगरा निवासी सचिन बघेल स्टेशन के बखल हनुमानगंज बाजार सब्जी लेने गये हुए थे । बाजार से जब दोनों कर्मचारी वापस अपने कमरे पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के पीछे बाउंड्री के भीतर खड़ी मनीष और गैंग इचार्ज संतोष की बाइक को चोर उठा ले गए थे । संतोष गुरुवार को अपनी बाइक को मनीष के कमरे मे खड़ी कर भदैंया रेलवे स्टेशन की ड्यूटी पर गये हुए थे । चोरों ने मनीष के कमरे मे रखी बाइक के साथ ही बैग में रखा दस हजार नगद मोबाइल उसका चार्जर सहित अन्य सामान उठा ले गए । वहीं सचिन बघेल के कमरे में पहुंचे चोरों ने ट्राली बैग में रखा लगभग पांच हजार नगदी और पिट्ठू बैग में कंपटीशन की तैयारी के लिए रखी किताबें और कपड़े ले जाने में सफल रहे । चोरी की जानकारी होते ही पूरी कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोग आसपास खोजबीन करने लगे लेकिन चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका । जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड पुलिस और स्टेशन मास्टर को दिया । चोरी की सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी हुई है।