Bhaskar News Agency
Nov 16,2019
कन्नौज(ताहिर) सदर कोतवाली के हाजीगंज मोहल्ला स्थित नाले में सुबह युवती का शव पड़ा मिला। नाले में युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवती की शिनाख्त शिवानी सिंह निवासी मलेपुर गांव थाना बारासगवर जिला उन्नाव के रूप में की। परिजनों ने बताया कि शिवानी चार माह पहले कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरीफापुर निवासी युवक राहुल सिंह कटियार के साथ चली आई थी।
तब से वह राहुल के घर में ही उसके साथ रह रही थी। गुरुवार शाम को शिवानी के माता-पिता उसे लेने आए थे लेकिन वह घर जाने को राजी नहीं थी। परिजनों के दबाव बनाने पर शिवानी ने कमरे में फांसी लगा ली।
जानकारी होते ही राहुल ने उसे नीचे उतारा और गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जा रहा था लेकिन रास्ते में शिवानी की मौत हो गई। इसके बाद राहुल शिवानी के शव को बाबा हाजी मोहल्ला स्थित नाले में फेंककर भाग गया।
सुबह तक युवती का पता न होने पर परिजन राहुल और शिवानी की तलाश में जुट गए, इसी दौरान शव मिलने की जानकारी हुई। सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है, युवक अभी भी फरार है, युवती के मां-बाप सदर कोतवाली में मौजूद हैं।