Bhaskr News Agency
Nov 25, 2019
सुलतानपुर,मोतिगरपुर बीते रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी कक्षा 5 की नाबालिग छात्रा के साथ घर आये दूर के रिश्तेदार ने खेत मे धान की पिटाई से लौटते समय दुष्कर्म किया। परिजनों को देर शाम खाना खाने के दौरान हुई जानकारी। आनन-फानन में पीड़िता को लेकर पहुंचे सीएचसी। जहाँ चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि आरोपी अवधेश यादव पुत्र रामजनक निवासी सिगराभारी थाना जयसिंहपुर जिले के एक ठेकेदार का रोलर चालक है। रविवार शाम को रोलर लेकर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ही एक विद्यालय के पास खड़ा कर पीड़िता के घर पहुंचा। रोलर खड़ा कर गांव के बाहर धान की पिटाई कर रहे रिश्तेदार के पास पहुंचा। वहां से देर शाम पीड़िता के पिता सब्जी लेने चले गए व मां भी घर चली गई। तभी नाबालिग को अकेली पाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की माने तो आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता के साथ ही घर पहुंचा। खाना खाने के दौरान पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में परिवारजन सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल जाते समय आरोपी रास्ते से फरार हो गया। देररात सूचना के बाद पुलिस मौके पर जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया की आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।