रास्तों पर आवारा घूमने वाली गायों पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bhaskar News Agency

Nov 08, 2019

जलालाबाद/ ब्लाक (ताहिर) आज के इस अंक में हम आपको बताने वाले हैं कि सड़कों पर घूमने वाली आवारा गायों को लेकर सरकार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। आज मौजूदा समय में सड़कों पर बहुत सारी गाय घूमती हुई नजर आती हैं। इन्हीं गायों को घूमते हुए देखकर सरकार ने एक फैसला लिया है तो चलिए जानते हैं। इसके बारे में

सड़कों पर घूमने वाली आवारा गायों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में सड़कों पर घूमने वाली आवारा गायों की परेशानियों से निजात पाने के लिए एक नया विचार किया जा रहा है। इस योजना में दो काम एक साथ होने वाले हैं। सबसे पहला तो किसानों को आवारा गायों के आतंक से आजादी मिल जाएगी और दूसरा लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आवारा घूमने वाली गायों को संरक्षण देने के लिए बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना शुरू की है।

       क्या है यह योजना

इस योजना के अंतर्गत सरकारी गौशाला की 1 लाख गायों को उन किसानों को दिया जाएगा। जो इनकी देखभाल कर सकते हैं इन गायों की देखभाल करने वाले आदमी को रोज के 30 रुपए दिए जाएंगे। सरकार हर महीने उस आदमी के खाते में 900 रुपए जमा करेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि 3 महीने का वेतन एक साथ में दे दिया जाएगा।