Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
- महिला सहित दो लोगों के सर फटे, भर्ती।
सुलतानपुर (शिव पांडेय ) देहात कोतवाली के लोहरामऊ मे गुरुवार की सुबह रास्ते से टिनशेड हटाने को लेकर हुऐ विवाद मे जमकर मारपीट की। ईंट गुम्मे के साथ ही हवाई फायरिंग की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुटी हुई है।
पुलिस की लापरवाही के चलते गुरुवार की सुबह लोहरामऊ मे बड़ा मामला होने से बचा । हाईवे से गांव को जाने वाली सड़क किनारे श्यामलाल यादव का घर है जो सड़क पटरी पर टिनशेड लटकाऐ हैं। जिसको हटवाने को उपजिलाधिकारी सदर ने आदेश दिया था तो राजस्वकर्मी व पुलिस ने पहुचकर टिनशेड हटाने को कहा । श्यामलाल टिनशेड न हटाकर मामले मे न्यायालय से स्थगनादेश ले लिऐ । बुधवार की शाम रास्ते से आ रहे लोग व श्यामलाल के परिवार से टिनशेड हटाने को लेकर कहासुनी हो गयी तो युवकों ने रामलली 45 पत्नी श्यामलाल को लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। श्यामलाल के परिजन थाने पहुच नामजद तहरीर दिऐ लेकिन पुलिस लीपापोती मे जुटी तो नाराज श्यामलाल का परिवार वापस लौट गया। गुरुवार की सुबह दोनो पक्ष फिर आमने सामने हुऐ तथा जमकर ईंट गुम्मे व लाठी डंडे चले जिसमे एक पक्ष के जामवंत सिंह को काफी चोटे आई । मारपीट के बीच ही किसी ने अवैध असलहे से हवाई फायरिंग भी की जिसके बाद भगदड़ मच गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो से घायल महिला व पुरुष को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। देहात कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि दो पक्षो मे ईट गुम्मे चले तथा मारपीट हुई है। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।