रास्ते पर पहुंचा अजगर मचा हड़कंप

Bhaskar News Agency

Nov 19, 2019

सुल्तानपुर (अश्वनी कुमार सिंह)मोतिगरपुर, मंगलवार को दिन में दियरा बाजार के रॉव मार्तण्ड प्रताप शाही शिक्षण संस्थान के पास दियरा लंभुआ मार्ग पर अजगर देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ कर ले गई।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा बाजार से दियरा लंभुआ मार्ग पर विद्यालय के पास दोनों किनारे गहराई व झाड़ियां है। राहगीरों ने देखा अजगर झाड़ियों से बाहर निकलकर रास्ते के बगल स्कूल के सामने पहुंच गया था। राहगीरों में अचानक अजगर देखकर हड़कंप मच गया। रास्ते पर अजगर निकलने की सूचना पर वहां से गुजर रहे राहगीरों समेत काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वन रक्षक हरीराम, वाचर सुरेश सिंह व माली रामलवट ने घण्टों मश्क्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता पाई। वन रक्षक ने बताया कि अजगर करीब 7 फीट लम्बा व 35 किलोग्राम वजन का है।