Bhaskar News Agency
Sep 23, 2019
फर्रुखाबाद (सदानंद) – मोहम्मदाबाद विकास क्षेत्र तहसील सदर परगना शमशाबाद पूर्व के राजस्व ग्राम इमादपुर हीरामन में चकबंदी में छोड़े गए खेतों तक आने-जाने के लिए रास्ता कूड़ा डालने के लिए खाद के गड्ढों को छोड़ा गया था जिन्हें आज तक किसी भी प्रधान ने भूमिहीनों को आवंटन नहीं किया जिसे दबंगई से सुभाष चंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम का है वह अपनी दबंगई से जोत रहा है भूमिहीन गरीब परिवारों के पास कूड़ा डालने के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए वह सड़क या रास्तों पर ही कूड़ा डालने को मजबूर हैं उन गरीब परिवारों को शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं है जो कि किसी से शिकायत कर सकें गांव वालों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की साजिश से दबंग अपनी पैतृक संपत्ति समझ रहा है और निर्भय होकर फसलों को तैयार कर रहा है और ग्राम प्रधान का लड़का बबलू अपनी गुंडागर्दी से पंचायत को चलाता है ।