Bhaskar News Agency
Oct. 08, 2019
फर्रूखाबाद (आशीष कुमार) सरस्वती विद्या मंदिर जय नरायन वर्मा रोड फतेहगढ़ स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम सुबह 8 बजे सम्पन्न किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरेंद्र जी व वीरेंद्र जी द्वारा की गई। जिसमें उमेश गुप्ता ने बौधिक बिचारो को व्यक्त किया तथा इस कार्यक्रम मे लगभग 100 स्वम सेबक उपस्थित रहे।