राष्ट्रीय किसान मंच की बैठक गन्ना समिति सरवा रामगढ़ पर हुई जिसमें गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से चर्चा हुई

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्रा)आज राष्ट्रीय किसान मंच की बैठक गन्ना समिति सरवा रामगढ़ पर हुई जिसमें गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से चर्चा हुई गन्ना किसानों से कैलेंडर निकलवाने के नाम पर जो दौड़ा भागी होती है उसको बंद कर दिया गया है और समिति पर तत्काल गन्ना पूछताछ केंद्र चालू कर दिया गया , जो पर्ची जिसकी डेट निकल जाती थी अब किसान भाइयों को उसको जमा नहीं करना पड़ेगा तत्काल उस पर मोहर लगाकर डेट बढ़ा दी जाएगी जो किसान मृतक हो गए थे उनके स्थान पर जो नए सट्टे बने उस पर 1 हफ्ते के अंदर भूमि फीडिंग का काम पूरा हो जाएगा बैठक मे
जिलाध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष अनुज अवस्थी ब्लॉक अध्यक्ष गोंदलामऊ कमलेश सिंह ब्लाक अध्यक्ष मछरेहटा सुंदर सिंह सुधीर गाधी खुशियां मिश्रा मौसम पांडे आदि कई किसान मौजूद रहे!