राशन की दुकान पर चल रही मारामारी बगले झांकते हुए दिख रहे हैं कोटेदार

Bhaskar News Agency

Oct. 18, 2019

फर्रुखाबाद (पंकज कुमार ) – ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत पोस्ट रामापुर के ग्राम छिछोनापुर में राशन की दुकान में खूब मारामारी चल रही है जब हमारे संवाददाता ने जब कोटेदार से बात की तो वह अपनी बगले झांकते हुए नजर आए यहां तक के कोटेदार रेशमा देवी ने संवाददाता से कोई वार्ता नहीं की और चली गई ग्रामीणों से वार्ता की ग्रामीणों ने उनके खिलाफ बहुत समस्याएं बताएं ग्रामीणों ने कहा के साथ दो महीने बाद मिट्टी का तेल मिलता है ₹40 प्रति लीटर जब किस मिट्टी के तेल का सरकारी मूल्य ₹32 है यहां तक के ग्रामीणों ने कहा जब हम लोग राशन लेने जाते हैं तब हम को राशन एक यूनिट पर 4 किलो दिया जाता है जबकि 5 किलो है और हम लोगों पर 5 किलो का पैसा ले लिया जाता है ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या यह है अगर आप 4 किलो दे रहे हो 5 किलो के पैसे क्यों लेते हो ग्रामीणों की मांग है कि कोटेदार के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।