Bhaskar News Agency
Sep 24, 2019
फर्रुखाबाद /कायमगंज(अंकित सक्सेना)- ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिराऊ पंचायत में खुले में शौचालय के लिए जाती महिलाओं ने भारत सरकार स्वच्छता अभियान को पलीता लगा दिया। नवाबगंज विकास क्षेत्र के ग्राम जिराऊ के जगदीश शाक्य को शौचालय नहीं मिला। जगदीश शाक्य 1 साल से बीमार चल रहे हैं जगदीश के बेटे राजमंगल ने प्रधान सर्वेश कठेरिया से गुहार लगाई कि हमारा शौचालय बनवाया जाए ।ग्राम जिराऊ में अभी भी काफी है ऐसे ग्रामीण है जिन्हें अभी तक शौचालय नहीं मिला। ग्राम जिराऊ पंचायत में 3 गांव लगते हैं एक भी गांव में शौचालय का काम पूरा नहीं हुआ है शौचालय ना होने के कारण पुरुष व महिलाएं खेतों में शौच जाने को मजबूर हैं। लेकिन प्रधान सर्विस कठेरिया शौचालय नहीं बनवा रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों के शौचालयों के पैसे प्रधान ने निकाल लिए। काफी शौचालय ग्रामीणों के अधूरे पड़े है।