Bhaskar News Agency
Nov 02, 2019
रामपुर- 12 साल पहले रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में अपर जिला सत्र न्यायालय ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया। जबकि, दो आरोपियों को बरी कर दिया। आज कोर्ट सजा सुना सकती है। 2007 में हुए कैंप पर हुए आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हुए थे। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पुलिस ने इस मामले की जांच की।
जिला शासकीय अधिवक्ता दलविंदर सिंह डंपी ने बताया, ‘मो. शरीफ, जंग बहादुर, इमरान शहजाद, मो. फारुख और सबाउद्दीन को कोर्ट ने हमले का दोषी ठहराया। वहीं, कौसर खान और गुलाब खान को दोषमुक्त कर दिया गया। इस मामले में गिरफ्तार गोरेगांव निवासी फहीम अंसारी के पास से पासपोर्ट और पिस्टल बरामद हुआ था। वह पर आईपीसी की धारा-420, 467, 471, 200, 25/1/ए के तहत दोषी पाया गया। हालांकि, उसकी हमले में कोई भूमिका नहीं पाई गई।
7 जवान हुए थे शहीद
31 दिसंबर 2007 की रात सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट नंबर तीन के भीतर घुसकर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे। वही, गोलीबारी में एक रिक्शा चालक की जान भी गई थी। इस मामले में एक जनवरी 2008 को केस दर्ज किया गया।