रातों-रात गौशाला में वापस आ गए गायब हुए गोवंश

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

सीतापुर (विमलेश मिश्रा)गौशाला से लापता 100 गोवंश रातों-रात वापस आ गए। जियो टैगिंग में दर्ज 192 गोवंशों की संख्या महज 12 घंटों में 200 पहुंच गई। बुधवार को दो गोवंशों की मौत के मामले में प्रशासन बैकफुट पर आ गया था।
गुरुवार को डीडीओ की जांच के दौरान आश्चर्यजनक तरीके से गोशाला में हुए इस बदलाव की चर्चा क्षेत्र में होती रही। एसडीएम ने बताया कि गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है।
बुधवार को तहसील लहरपुर क्षेत्र के कोरैया गंगादास स्थित गोशाला में दो गोवंशों की मौत हो गई। हरगांव विधायक सुरेश राही ने घटना की सूचना पर गोशाला का निरीक्षण किया तो एक सैकड़ा से अधिक गोवंश लापता थे।
विधायक के मुताबिक जियो टैगिंग 192 की थी और गोशाला में महज 64 गोवंश ही पाए गए। इस पर विधायक ने नराजगी व्यक्त करते हुए मामले की जांच व कार्रवाई को कहा।
गुरुवार को यह मामला मीडिया की सुर्खियां बनने पर हड़बड़ाए जिला प्रशासन की ओर से डीडीओ राकेश कुमार पांडेय को जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान एसडीएम राम दरश राम व कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय मौजूद रहे।
इस दौरान नाटकीय ढंग से गायब गोवंश वापस आ गए। जियो टैगिंग की संख्या से अधिक गोवंश जांच में मिले। रातों-रात यह चमत्कार कैसे हो गया, समझ से परे है।
डीडीओ के मुताबिक गिनती में 200 गोवंश पाए गए हैं। प्रधान से समस्याओं के बाबत लिखित पत्र दिया है। जल्द समस्याएं दूर कराई जाएंगी।