राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का कब्जा

Bhaskar News Agency

Oct. 21, 2019

फर्रूखाबाद(सदानंद)-मोहम्मदाबाद विकास क्षेत्र से ग्राम इमादपुर हीरामन में ग्राम समाज में आबादी के लिए गरीबों मजदूरों को छोड़ी गई भूमि पर दबंग रामअवतार विश्राम सिंह राजकुमार व सुभाष चंद्र द्वारा 76 एयर का रखवा पर कब्जा है पर अपना अधिकार समझते हैं जबकि एक बेचारी महिला सुषमा देवी ने कहा मेरे पास भागवत कराने के लिए कोई जगह नहीं है तो इस खाली पड़ी जगह में ही क्यों न पांडाल लगवा दिया जाए उस जगह की साफ सफाई कराने का इरादा ही बनाया कि तब तक दबंग आ गये और गाली गलौज करने लगे लाठी-डंडे लेकर आ गए और दबंगों ने ही यूपी 100 पर कॉल कर दी मौके पर 100 नंबर पुलिस पहुंची और उन्हीं बेसहारा परिवार को डांट फटकार लगाकर पुलिस चली गई उसके बाद दबंगों ने सुषमा देवी और गौरीशंकर से कहा कि अबकी बार इस जगह से निकल भी गए तो जान से मार देगे। और दबंगों के सामने किसी के बोलने की हिम्मत भी नहीं है यह दबंग ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से लेनदेन करके इस ग्राम समाज की भूमि को अपनी पैतृक संपत्ति समझते हैं जिससे भूमिहीन गरीबों मदूरों को भैंस बकरी रखने की किल्लत तो है ही साथ में उठने बैठने की भी कोई जगह नहीं है। दबंगों के डर से गरीब मजदूर रो कर ही रह जाता है।