Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
मुंबई- देश भर में आज ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे ही सुनाई दे रहे हैं। हर तरफ गणेश उत्सव की शुरुवात हो चुकी है। बॉलीवुड से लेकर राजनीति के दिग्गज भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर गणपति पूजन में व्यस्त नजर आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसे ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना की है।
राजनीति के दिग्गजों के घर भी हुआ गणपति का आगमन
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी, मां और बेटी के साथ मिलकर अपने निवास स्थान ‘वर्षा’ में 9 दिन के गणपति की स्थापना की है। इनके अलवा प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के यहां भी ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत हुआ।
बॉलीवुड में इनके घर पधारे गणपति
इनके अलावा अभिनेता विवेक ओबेरॉय, कार्तिक आर्यन, सोनू सूद सुनील शेट्टी, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, सनी लियोनी, एकता कपूर, अर्पिता खान शर्मा जैसे तमाम सितारे अपने घर पर गणपति लेकर आए हैं।