रन फॉर यूनिटी, प्रतियोगिताएं, पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

Bhaskar News Agency

Oct 31, 2019

फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) देश में बिखरीं 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। जिला प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग और राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए।
कहीं रन फॉर यूनिटी, तो कहीं शोभायात्रा निकाली गई। कुछ स्थानों पर प्रतियोगिताएं हुईं, तो कहीं चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही एकता का संदेश दिया गया।
फतेहगढ़ स्थित स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी डा. अनिल मिश्र ने अफसरों संग सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी को डीएम ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रेस कैंट चौराहा कोतवाली, कचहरी तिराहा होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुई। इसमें एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीडीओ डा. राजेंद्र पेंसिया, डीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ला, एसडीएम सदर अनिल कुमार, सीएमओ चंद्रशेखर, डीआईओएस आदर्श कुमार त्रिपाठी, पशु चिकित्साधिकारी डा. राज किशोर सिंह, डीपीआरओ अमित कुमा त्यागी, जिला युवा कल्याण अधिकारी ब्रजेश यादव समेत एनसीसी और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। पुलिस लाइन में एसपी डा. अनिल मिश्र ने क्वाटर गार्द में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कराई।
भाजपा ने जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत की अध्यक्षता में पटेल पार्क से सांसद मुकेश राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रजनी सरीन, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कायमगंज के अमर सिंह खटीक, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, कायमगंज चेयरमैन सुनील कुमार चक समेत कार्यकर्ता सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे।
जिलाध्यक्ष की देखरेख में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च कर रेलवे रोड, चौक बाजार, नेहरू रोड, घूमना, लाल सराय, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज पहुंचे। वहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई।
सांसद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को साकार कर रहे हैं।
डॉ. रजनी सरीन ने कहा सरदार पटेल का जीवन संघर्ष से भरा था। शैलेंद्र सिंह राठौर, रूपेश गुप्ता, संदीप शाक्य, ठा. वीरेंद्र सिंह राठौर, शिवांग रस्तोगी, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, बविता पाठक, निहारिका पटेल, विमल कटियार,संजय गर्ग, अशोक कटियार, भास्कर दत्त द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
अति पिछड़ा वर्ग विकास समिति ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसमें रामनिवास बाथम, श्रीराम श्रीवास्तव, गयालाल श्रीवास्तव, रामौतार, सतीश चंद्र, श्रीराम कश्यप, बाबूराम, अमरनाथ कश्यप, विष्णु दयाल, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, अन्नपूर्णा आदि मौजूद रहे।
सविता समाज उत्थान समिति ने मोहल्ला टिलिया अहदगंज बीबीगंज में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसमें जगदीश, अजय कुमा, आदेश कुमार, साकेत कुमार, बलवीर शाक्य, महावीर शाक्य, सत्यप्रकाश, सर्वेश कुमार, कन्हैयालाल, राजेंद्र कुमार, राकेश, लखन, सानी आदि मौजूद थे।
जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा ने कार्यालय पर लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रामनिवास, शिवाजी कटियार, डा. मेंहदीहसन, सुनील मिश्रा, नरेंद्र कुमार शर्मा, उत्तम कुमार मिश्र, रामनरायन मिश्र, रामनिवास गंगवार आदि थे।
सपा ने आवास विकास कालोनी स्थित कार्यालय पर गोष्ठी की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने कहा कि सरदार पटेल देश के सच्चे किसान नेता थे।
मंदीप यादव, जितेंद्र यादव, विवेक यादव, बेचेलाल यादवव, ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश पाल, मुजीबुल हसन, रजत क्रांतिकारी, यूनुस अंसारी ने भी विचार व्यक्त किए। सुलक्षणा सिंह, वीना शर्मा, शिवशंकर शर्मा, रवी वर्मा, रंजीत सिंह चक, आदिल अली आदि मौजूद थे। वयोवृद्ध नागरिक कल्याण समिति ने केशवनगर चौरासी में गोष्ठी कर लौह पुरुष को याद किया।
इसमें महासचिव वीरेंद्र मिश्र, तीर्थनाथ मिश्र, शिवकुमार कटियार, रामऔतार, राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णपाल द्विवेदी ने विचार व्यक्त किए। अंत में राष्ट्रगान हुआ। कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने चांदपुर में पुष्पांजलि अर्पित की। इसमें आशीष कटियार, बलवीर सिंह कटियार, अतुल, शरद, प्रवेंद्र, अनुज, शिवकुमार आदि थे।
महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय में प्रवक्ता गजेंद्र सिंह राजपूत, शिखा दीक्षित, डा. मधुवाला अवस्थी, सुनील कुमार राजपूत ने देश की एकता, अखंडता…