रदोई में फिल्म डार्क विक्स की शूटिंग 30 नवंबर से

Bhaskar News Agency

Nov 27, 2019

हरदोई। 27 नवंबर2019हरदोई में पुनः बहुत ही जल्द “डार्क ब्रिक्स” फिल्म की शूटिंग होने वाली है। शूटिंग की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्थानीय नीलकंठ होटल में फिल्म डायरेक्टर आजम खान के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें फिल्म डायरेक्टर आजम खान ने कहा कि फिल्म “साइलेंट सीजर” की तरह फिल्म “डार्क ब्रिक्स” में स्थानीय कलाकार ही फिल्म में अभिनय करेंगे, क्योंकि हरदोई की प्रतिभा को निखारना है।
फिल्म डायरेक्टर श्री खान ने बताया कि “पीककलाउड इंटरटेनमेंट” फिल्म के बैनर तले शूट होने वाली फिल्म “डार्क ब्रिक्स” रिहर्सल एवं अन्य तैयारियां जारी हैं। फिल्म में मुख्य कलाकारों में बलतेज बरार डॉ सुरेंद्र नाथ हेमंत सिंह और ऋषि कुमार सैनी भूमिका गुप्ता प्रमोद राजवंशी डॉक्टर प्रदीप गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता एडवोकेट संजय श्रीवास्तव आदि स्थानीय कलाकारों के अलावा लखनऊ के कलाकार मोनिका तिवारी एवं नूर मोहम्मद होंगे।
फिल्म डायरेक्टर श्री आजम ने बताया की फिल्म की प्रोड्यूसर वंदना गुप्ता एवं डॉ0 सुरेंद्रनाथ होंगे तथा सह निर्देशक लुबना खान,धर्मेंद्र पाल होंगे। फिल्म की शूटिंग 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 3 दिसंबर 2019 तक हरदोई शहर के आसपास क्षेत्र में होगी। जिनमें मुख्य स्थान हरदोई शहर में सर्कुलर रोड स्थित जय मां गंगे कोठी शाहबाद रोड स्थित ग्राम कोरिया, कौढ़ा और हबीबपुर आदि शामिल हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से नवल किशोर, द्विवेदी गौरव अग्रवाल, शिप्रा सोनकर, आयुषी अस्थाना, फरहीन खान, मोहम्मद शरीफ, आकाश वर्मा, अरबाज खान, अशोक अस्थाना समेत उक्त कलाकार मौजूद रहे।