Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
कन्नौज (जलालाबाद) जिले में शुक्रवार को सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव में घर के बाहर बैठे युवक को दबंगों ने पुरानी रंजिश में गोली मार दी। बचाने आए बडे़ भाई पर भी जानलेवा हमला हुआ
फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव निवासी अमन मिश्रा (18) पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा शुक्रवार की दोपहर अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही करुणा शंकर (37), राधाशंकर (46) पुत्रगण श्रीराम, अमित उर्फ राजनरायन (30), सुमित (28) पुत्रगण अमरनाथ व आशीष (26) पुत्र राधामोहन हाथों में अवैध असलाह व लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। मुकदमा वापस लेने को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर सभी लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। तभी अमित ने अमन पर फायर कर दी।
इससे गोली उसके सीने में जा लगी। वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर परिजन बचाने के लिए दौड़े। तभी दबंगों बड़े भाई आकाश मिश्रा पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गांव में दिन दहाड़े हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।
लोगों को एकत्र होता देख हमलावर मौके से भाग निकले। परिजन आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही सीओ सीटी श्रीकांत प्रजापति, कोतवाल विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।