Sep 21, 2019
लखनऊ- रामपुर से सांसद आजम खां के लिए शुक्रवार देर शाम सपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। सीएम को बताया कि आजम के खिलाफ गलत केस दर्ज कराए गए हैं। सपा ने कहा- विधायक, मंत्री, राज्यसभा सदस्य और अब सांसद आजम खां क्या बकरी और भैंस चुराएंगे। आजम पर भैंस, बकरी चोरी के भी केस दर्ज किए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने कार्रवाई को एकतरफा और फर्जी बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी सौंपा। सीएम ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सीएम के पास भेजा था। सीएम के सामने आजम मामले में पूरा पक्ष भी पांडेय ने सामने रखा।
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व मंत्री बलराम यादव भी शामिल थे।