Bhaskar News Agency
Oct. 22, 2019
उन्नाव/कानपुर (के.पी सिंह) केरल राज्य के कनालाड जिले के कासरगोड क्षेत्र के होटल से एसआईटी टीम को गच्चा देकर भागे एटीएम कार्ड क्लोनिंग गिरोह के दो आरोपियों को 24 घंटे में केरल पुलिस की मदद से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। आईजी रेंज लखनऊ के केरल पुलिस से संपर्क करने पर वहां की पुलिस की मदद से आरोपियों को दबोचने में एसआईटी सफल हुई। सदर कोतवाल ने आरोपियों के दोबारा पकड़े जाने की पुष्टि की है।गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए सीजेएम कोर्ट से सात दिन की रिमांड लेकर एसआईटी टीम 16 अक्तूबर को आरोपी अब्दुल रैफद और अब्दुल रहमान को लेकर केरल के लिए रवाना हुई थी। 19 अक्तूबर की रात 12 बजे दोनों आरोपियों को लेकर एसआईटी कनालाड जिले के कासरगोड थाना पहुंची। यहां की पुलिस ने दोनों आरोपियों को रखने से मना किया तो एसआईटी उन्हें लेकर पास के होटल पहुंची।
यहीं से दोनों आरोपी एसआईटी को गच्चा देकर भाग गए। मामले की जानकारी पर आइजी रेंज लखनऊ एसके भगत ने केरल के आईजी से वार्ता कर सहयोग की अपील की। इस पर कासरगोड थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एसआईटी के साथ छापेमारी शुरू की। सूत्रों की माने तो आरोपियों के घर दबिश देकर उनके परिजनों को थाना लाया गया।
पुलिस के दबाव पर परिजनों ने दोनों के ठिकाने की जानकारी दे दी। पुलिस ने रविवार देर रात करीब दो बजे दोनों को कासरगोड क्षेत्र से ही दबोच लिया। उन्नाव के एसपी एमपी वर्मा व सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने दोनों के दोबारा पकड़े जाने की पुष्टि की है।
केरल के कासरगोड थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट की दी कॉपी
सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सीजेएम कोर्ट से दोनों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड मिली थी। रिमांड के आधार पर दोनों आरोपियों को मंगलवार दोपहर तक कोर्ट में पेश करना था। दोनों के फरार होने पर मामला उलझ गया। कासरगोड थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी मंगवाकर कोर्ट को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। जिस पर कोर्ट से उन्हें चार दिन की मोहलत मिल गई है। चार दिन के अंतराल में दोनों आरोपियों को उन्नाव सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या था मामला
4 अक्तूबर की रात सदर कोतवाली के गदनखेड़ा चौराहा पर पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार पांच लोगों को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने सभी को एटीएम कार्ड क्लोनर गिरोह का सदस्य बता जेल भेज दिया। आईजी रेंज एसके भगत के निर्देश पर गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए 9 सदस्यीय एसआइटी गठित की गई थी। 16 अक्तूबर को एसआईटी ने आरोपी अब्दुल रहमान व अब्दुल रैफद की सात दिन के रिमांड पर लिया और दोनों को लेकर केरल रवाना हो गई।