Bhaskar News Agency
Nov 29, 2019
सीतापुर (विमलेश मिश्रा) आज रायमड़ोर मे नेहरू युवा मण्डल की टीम को सरकार द्वारा मिले खेल किट का उद्घाटन करने के लिए नदी पार करके रेत मे जाना पड़ा।खेल मैदान के लिए डीएम महोदय से कई बार आगृह किया गया परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। युवा खिलाडियों को प्रशासन की और से कई बार आस्वासन भी दिया था कि ग्राम समाज की जमीन है उसे स्थानीय दबंगो से मुक्त कराकर खेल मैदान बनवाएंगे। लेकिन अभी तक नही बना है।