युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार

Bhaskar News Agency

Sep 14, 2019

फर्रूखाबाद/शमसाबाद(रवि)-दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामविलास दिल्ली में फल की ठेली लगाता है बीती शाम वह दिल्ली से अपनी 5 वर्षीय पुत्री कनक के साथ रोड वेज बस द्वारा आ रहा था तभी रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया बस के परिचालक ने युवक को कायमगंज फर्रुखाबाद बाईपास मार्ग बेरियो के निकट बस से नीचे उतार दिया राहगीरों ने युवक को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का उपचार किया गया