Bhaskar News Agency
Sep7,2019
फर्रुखाबाद/शमशाबाद(रंजीत सिंह)- थाना शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चम्पतपुर निवासी महवीर पुत्र संतराम उम्र(18 वर्ष ) का किसी बात को लेकर सुनील पुत्र चंद्रपाल उम्र(24) से झगड़ा हुआ झगड़े में मारपीट हो गयी मारपीट को लेकर महावीर पुत्र संतराम चिलसरा चौकी जा पहुचे चौकी प्रभारी ने मामला समझा और चौकी प्रभारी ने सुनील पुत्र चंद्रपाल को बुलाकर राजी रामा करवाकर दोनों व्यक्तियों के बीच सुलाह कराकर रफा दफा किया