यातायात के नियमों का पालन न करने वालो के काटे गये चालन

Bhaskar News Agency

Nov 05, 2019

एटा (अंकित सक्सेना) यातायात नियमों का उल्लंघन करना कितना घातक है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 10 माह में 241 लोग सड़क हादसों के शिकार होकर मौत के मुंह में चले गए। इनमें से नियमों की अनदेखी के चलते भी तमाम जानें गईं। व्यापक जागरूकता अभियानों के बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। पांच लोगों की मौत तो सिर्फ इसलिए हो गई कि वे कान में लीड लगाकर मोबाइल पर बातें करते हुए फर्राटा भर रहे थे। उनका ध्यान भटक गया और सामने आ रहे वाहन से जा टकराए।
एटा शहर के मुहल्ला शांतिनगर निवासी 19 वर्षीय धीरज की जान कान में लीड लगाकर फर्राटा भरने के कारण ही गई थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिनमें से दो घायल हो गए। महीनों तक घायलों का उपचार चला। इसके अलावा सकीट क्षेत्र के गांव कौंची निवासी राघवेंद्र सिंह की बाइक असंतुलित होकर आसपुर-सकीट मार्ग पर ट्रैक्टर से टकरा गई। इस बाइक पर चार लोग बैठे थे। यानि कि नियमों की भारी अनदेखी की गई। ऐसी ही सूचनाएं पुलिस को आए दिन मिलती हैं। वैसे भी सड़कों पर अक्सर बाइक पर तीन-चार लोग बैठे हुए दिख जाते हैं, इनमें से तमाम के चालान भी काटे जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग सुधरते नहीं और नियमों का उल्लंघन करते हैं। टूटी सड़कों के कारण भी हादसे
जिले में टूटी सड़कों के कारण भी हादसे होते हैं। एटा शहर में कई सड़कें बेहद टूटी हुईं हैं और उन पर गहरे गड्ढे हैं। एक गर्भवती महिला की मौत गड्ढों के कारण ई-रिक्शा से गिरने पर हो गई थी। शहर में ठंडी सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। आए दिन हादसे होते रहते हैं, जिनमें लोग घायल हो जाते हैं। जिले का कोई थाना क्षेत्र ऐसा नहीं जिसमें सड़कें टूटी-फूटी न हों। तीसरे दिन वसूले 90 हजार
यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को विभिन्न वाहनों के 112 ई-चालान किए। जिनसे 90 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।