Bhaskar News Agency
Sep 17, 2019
वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है।
इस मौके पर काशी के डॉ. अरविंद सिंह ने सोमवार शाम को संकटमोचन हनुमान मंदिर में सवा किलो के सोने का मुकुट चढ़ाया। इससे पहले शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सोने के मुकुट की कीमत 50 लाख से अधिक है। उन्होंने दावा किया, “प्रधानमंत्री से काशी आकर इस शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया था, उन्होंने कहा- आप लोग मेरे प्रतिनिधि हैं। आप लोग स्वयं ही प्रभु को अर्पित करें।”