मोटर पार्ट की दुकानों में आग, छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू, चार करोड़ स्वाहा

Bhaskar News Agency

Oct. 22, 2019

कानपुर (के.पी सिंह) फजलगंज के दर्शनपुरवा में इनवर्टर में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर निवासी दलजीत सिंह भाटिया के मोटर पार्ट्स की दो दुकानों में आग लग गई। छह दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में करीब चार करोड़ रुपये का माल जल गया है।
दर्शनपुरवा में दलजीत सिंह भाटिया की आटो मोबाइल्स और ज्योत मोटर एजेंसी के नाम से दुकानें हैं। भाटिया आटो मोबाइल का वह स्वयं संचालन करते हैं, जबकि ज्योत मोटर एजेंसी की संचालक उनकी पत्नी गुरुविंदर कौर है। दुकान के मैनेजर और गुरुनानक आटो मोटर्स एसोसिएशन के महामंत्री अजीत सिंह भाटिया ने बताया कि यहां से होलसेल का काम होता है। शहर के आसपास जिलों के अलावा दिल्ली तक माल की सप्लाई की जाती है।
फायर कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठा
रविवार रात तीन बजे के आसपास दुकानों से धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों ने संचालक को फोन पर सूचना दी, लेकिन फायर कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठा। इस पर दुकानदार फजलगंज फायर स्टेशन पहुंचे तो मौके पर छह दमकलें पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मी लोगों की मदद से आग पर काबू पा सके। हालांकि आग से कुछ भी बचाया नहीं जा सका। मोटर व इंजन के पार्ट्स, बैटरियां, मोबिल ऑयल, कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप समेत करीब चार करोड़ का माल जल गया।
पहले भी मार्केट में चुकी हैं घटनाएं
दुकानों के बाहर चार और दो पहिया वाहन खड़े होते हैं। ऐसे में फायर कंट्रोल रूम फोन न उठना बड़ी चूक है। दुकानदारों ने नाराजगी व्यक्त कर बताया कि दर्शनपुरवा में पहले भी दो दुकानों में शार्ट सर्किट से आग लग चुकी है। रविवार देर रात हुई घटना से दुकानदारों में दहशत है। वहीं मौके पर पहुंचे गुरुनानक आटो मोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह रेखी ने दलजीत सिंह को हर संभव मदद का भरोसा दिया।