Bhaskar News Agency
Sep 7, 2019
इंदौर- मेरे दस्तखत से सरकार में कोई काम नहीं होता। यह बात शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कही। वे कांग्रेस के हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बीच शहर पहुंचे थे, जहां उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा।
श्री सिंह ने मंत्रियों को पत्र लिखने के मामले में कहा कि मैंने सिर्फ कागज आगे बढ़ाया, इसके सिवाय कुछ नहीं कहूंगा। कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। ना पहले थी और ना अब है। कांग्रेस में पोस्टरबाजी को लेकर कहा कि मैं मैं पोस्टरबाजी पर विश्वास नहीं करता। जब भी मेरे दौरे तय होते हैं, मैं एक लेटर लिखता हूं, जिसमें स्पष्ट करता हूं कि मेरे आने पर मेरे पोस्टर मत लगाइए, मुझे कोई माला ना पहनाए, मेरे नारे मत लगाइए। कोई आतिशबाजी मत करिए।
वहीं, पश्चिम बंगाल में एनआरसी मामले में कहा कि अमित शाह कहते थे कि 40 लाख घुसपैठिए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कहां है घुसपैठिए। अमित शाह से पूछिए या उनके बाएं हाथ कैलाश विजयवर्गीय से पूछिए। यह सब हवाबाजी है, केवल धर्म के आधार पर राजनीति की जा रही है। जाकिर नाइक से दोस्ती के सवाल पर कहा कि, जाकिर नाइक के बजाय मेरी कैलाश विजयवर्गीय जी से ज्यादा अच्छी दोस्ती है।