मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

Bhaskar News Agency

Oct. 06, 2019

मेरठ (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस इन दिनों अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. कुछ दिन पहले शस्त्र बनाने की बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. इसी कड़ी में शनिवार को थाना परीक्षितगढ़ अंतर्गत पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जिसमें तमंचा समेत अन्य अवैध हथियार बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया.पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी संख्या में अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के औजारों के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी बरामद की हैं. पुलिस अधीक्षक देहात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार सीओ सदर देहात और परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खजूरी के पास चल रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया.पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने वहां से 7 तमंचे 12 बोर के, कई अन्य तमंचे, पंखा, भट्टी, आरी ब्लेड, कोयला और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मौके से पकड़े गए अभियुक्तों पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं, जबकि एक शख्स पर करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं।