Bhaskar News Agency
Nov 17, 2019
एटा।(अंकित सक्सेना) निधौली कलां में मेडिकल फर्म पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने दवाओं के चार नमूने लिए। लाइसेंस अवैध होने की वजह से फर्म को सील कर दिया गया। अमोलक चंद्रसेन के मेडिकल पर निरीक्षण के दौरान फर्म से 2 पशुओं की एंटीबायोटिक व मनुष्य की दवाएं नमूने के रूप में लेकर जांच के लिए भेजी गईं।इसी दौरान फर्म का लाइसेंस देखा गया तो पता चला कि लाइसेंस साल 2011 तक ही वैध था। निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां मिली, जिनकी कीमत लगभग 18 हजार रुपये थी। 18 हजार के 30 एमएल के इंजेक्शन बरामद हुए जो प्रतिबंधित हैं। विवेचना के बाद न्यायालय में मुकदमा किया जाएगा।