मेघालय के शिलांग में तैनात सेना के हवलदार की तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। गुरुवार को सेना के जवान उनका शव लेकर गांव पहुंचे

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

29 सितंबर 2022

शाहजहांपुर, मेघालय के शिलांग में तैनात सेना के हवलदार की तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई। गुरुवार को सेना के जवान उनका शव लेकर गांव पहुंचे। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि कर दी गई। इस दौरान बड़ी संख्‍या में मौजूद ग्रामीणों ने अपने गांव के लाल को अंतिम विदाई दी।

खुटार के खमरिया गांव निवासी अजीत सिंह सेना की नाइन असम रायफल में हवलदार थे। इन दिनों उनकी तैनाती शिलांग में थी। 26 सितंबर की रात अजीत के सीने में दर्द उठा। तो उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 27 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर उनके भाई गुरपाल बुधवार को शिलांग पहुंचे। वहां से अजीत की रेजीमेंट के दो जवानों के साथ शव को लेकर गुरुवार सुबह गांव पहुंचे।

जिला मुख्यालय स्थित छावनी से भी सेना के जवान पहुंचे और अजीत को सैन्य सलामी दी। इसके बाद उनकी अंत्येष्टि हुई। अजीत लगभग 22 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे। गांव में उनकी पत्नी मलकीत कौर, बेटा परमेश्वर सिंह, बेटी शगनप्रीत व भाई गुरपाल परिवार के साथ रहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने अजीत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।