Bhaskar News Agency
Sep 21, 2019
फर्रुखाबाद/कायमगंज (प्रवेश कुमार (4698)- कायमगंज के लाल कुआं स्थित सड़क के किनारे एक असहाय बीमार गाय पर कुछ कुत्ते हमला कर रहे थे जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया और इसके लिए दाना पानी की व्यवस्था की मंगर दुर्भाग्य बस उस गाय ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया! मीडिया द्वारा सूचना नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक को दी गई जिस पर उन्होंने नगर पालिका की जेसीबी भेज कर गाय केशव को दफन करवा दिया!